आमतौर पर रिश्तों का जुड़ाव हैसियत के हिसाब से तय होते आ रहे है। समाज में शक्ति प्रदर्शन और अपना प्रभाव कायम करने के लिए अक्सर पानी की तरह शादियों में पैसा बहाया जाता है ओर यह बताया जाता है कि रिश्तों में कितने बड़े परिवार आपस में जुड़ रहे हैं। यह सोच अब कमजोर होने लगी है। रिश्ता करते समय संपन्न परिवार लड़का- लड़की पक्ष में अब संस्कार और मूल्यों को आगे रख रहे हैं। स्वतंत्रता सेनानी आरडी सोमाणी के पोते ओर रानचे के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय सोमाणी ने अपने छोटे बेटे परिवर्तन सोमाणी का रिश्ते में भी यह पहल की है। इससे पहले भी उनका परिवार जाति धर्म के ऊपर उठकर अपने बच्चों की शादियां कर चुका है। विजय सोमाणी का कहना है कि परिवर्तन के लिए देशभर में स्थापित 44 मॉल के मालिक की बेटी का रिश्ता भी आया। हमने सोच समझकर राजस्थान, टॉक के जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश तोषनीवाल की बेटी पारूषी से रिश्ता जोड़ा। शिक्षा से बड़ी से कोई सुगंध एवं अनमोल विरासत नहीं हो सकती। रिश्तों को पैसे के तराजू में ना तोला जाए। इस मानसिकता को जड़ से खत्म करने का समय आ चुका है। यह परिवार एवं समाज की मजबूत बुनियाद के लिए बहुत जरूरी है। ऐसे में हमारी जिम्मेदारी पहले से ज्यादा बन जाती है। यहां बता दें कि सोमाणी परिवार का खादान एवं शिक्षा के व्यवसायिक क्षेत्र में अच्छा खासा नाम है। सोमाणी इंजीनियरिंग कॉलेज के अलावा उनका खादान का पुश्तैनी कारोबार भी है। खादानों की कमान विजय सोमाणी के बड़े भाई एवं महेश्वरी समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक सोमाणी के पास है। 30 नवंबर को परिवर्तन- पारुषी की शादी जयपुर में होगी। विजय सोमाणी राजनीति में पूरी तरह से सक्रिय है। लगातार चार से ज्यादा बार रेवाड़ी विधानसभा से चुनाव लड़ चुके है। एक चुनाव में वे निर्दलीय उम्मीदरवार के तौर पर महज मामूली वोटों से हार गए थे।