हरियाणा साहित्य अकादमी के जनकवि मेहर सिंह सम्मान के लिए चयनित साहित्यकार सत्यवीर नाहड़िया को उनकी जन्मस्थली गांव नाहड़ में लोक परंपरा से पगड़ी बांधकर सम्मान किया गया। बाबा गंगापुरी महोत्सव के अंतर्गत सरपंच प्रदीप शेखावत की अध्यक्षता में उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चार पूर्व सरपंच रामहेर सिंह, कुलदीप यादव रोशनलाल, रामौतार तथा बाबा गंगापुरी सेवा समिति से जुड़े सभी पदाधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे। नाहड़िया ने उक्त सम्मान के लिए ग्राम पंचायत, सभी ग्रामीणों एवं संगठनों का आभार जताया।