रणघोष अपडेट. जाटूसाना
सिंचाई विभाग में मेठ के पद से कार्यरत गांव बालावास जमापुर निवासी गजराज सिंह 29 अक्टूबर को अपने पद से रिटायर होंगे। इस मौके पर बेरली खुर्द में विभाग की शाखा में सम्मान समारोह का आयोजन होगा। जिसमें जिला पार्षद अमित यादव विशेष तौर से शिरकत करेंगे।