भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया ने राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) को आड़े हाथों लेते हुए उसकी टेस्टिंग प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं. बजरंग ने कहा है कि डॉक्टर के पास डोपिंग के लिए जो टेस्टिंग किट पहुंची है वह एक्सपायर हो चुकी हैं. ऐसे में पहलवानों का टेस्ट कैसे सही आएगा. बजरंग पूनिया को एशियन गेम्स में डायरेक्ट एंट्री मिली थी. उन्हें ट्रेनिंग के लिए विदेश भी भेजा गया था. हालांकि इस साल उनका ज्यादातर समय धरना प्रदर्शन में बिता. एशियन गेम्स में बजरंग का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा था.
बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने नाडा (NADA) को टैग करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह एक प्लास्टिक की थैली को हाथ में लेकर बता रहे हैं कि किस तरह से एक्सपायर टेस्टिंग किट से पहलवानों की डोपिंग की जांच की जा रही है. उन्होंने लिखा, ‘ यह हम सभी के देखने और विचार करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण वीडियो है. यदि प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया तो सिस्टम पर भरोसा कैसे किया जाए. कोई यह कैसे सुनिश्चित कर सकता है कि पूरी प्रक्रिया में कोई हेराफेरी नहीं हुई है. यह किसी के साथ भी हो सकता है, खासकर जूनियर एथलीटों के साथ. कृपया डोपिंग से संबंधित अपने अधिकारों और प्रक्रिया के बारे में सूचित रहें. संबंधित अधिकारियों से आवश्यक कार्रवाई करने और एथलीटों से ऐसी प्रक्रियाओं के दौरान जागरुक रहने और अत्यधिक सावधानी बरतने का अनुरोध करते हैं.’
यह हम सभी के देखने और विचार करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण वीडियो है। यदि प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया तो सिस्टम पर भरोसा कैसे किया जाए। कोई यह कैसे सुनिश्चित कर सकता है कि पूरी प्रक्रिया में कोई हेराफेरी नहीं हुई है। यह किसी के साथ भी हो सकता है, खासकर जूनियर एथलीटों के साथ।… pic.twitter.com/weMSNGPq0m
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) December 13, 2023
बृजभूषण पर साधा निशाना
बजरंग पूनिया ने कुश्ती फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर भी निशाना साधा है. उन्होंने इशारों इशारों में ही कहा कि यह उन लोगों की साजिश हो सकती है जो पहलवानों को झूठे तरीके से डोप में फंसाना चाहते हैं. बजरंग का कहना है कि वे लोग पहलवानों की एकता को तोड़ना चाहते हैं और उन्हें डोप में फंसाना चाहते हैं.
बजरंग का डोप टेस्ट करने घर पहुंची थी डॉक्टर्स की टीम
बजरंग पूनिया के घर डोप सैंपल लेने नाडा की टीम पहुंची थी. जब बजरंग की ओर से यह वीडियो बनाया जा रहा था तब डॉक्टर्स ने इसपर सवाल उठाए. बजरंग वीडियो में यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि डॉक्टर्स को वीडियो में नहीं दिखाया जाएगा. और उन्होंने नाडा की मेडिकल टीम को अपने वादे के मुताबिक नहीं दिखाया है.