रणघोष अपडेट. भोपाल
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़वानी में विधानसभा चुनाव की जमावट के लिए किए गए रोड के बाद आयोजित सभा में महिला एवं बच्चों से एक अप्रत्यशित सवाल किया और पूछा, ‘क्या वे कंस नज़र आते हैं?’मामा शिवराज सिंह के अजीब से सवाल पर कुछ देर के लिए सभा में सन्नाटा पसर गया। मंच पर आसीन पार्टी के सहयोगी भी मामा के सवाल को सुनकर अवाक रह गए। जवाब की अपेक्षा में मामा ने अपने ही अंदाज में दोहराया, ‘अरे बताओ क्या कंस लगता हूं?’ भीड़ में से जवाब आया, ‘नहीं, बिलकुल नहीं।’मामा ने आगे की अपनी बात रखी तो लोग और सहयोगी पूरा माजरा समझ गए।मामा शिवराज ने यूपी की गायिक नेहा सिंह राठौर का नाम लिए बिना नेहा के ‘काबा…’ लोकगीत का जिक्र किया और बोले, ‘लोग गाने बना रहे हैं। पता नहीं कौन सी का…बा…का…बा…, यह लोग मुझे गाली दे दे कर परेशान हैं, दुबला-पतला कहां से आ गया, हमें सरकार में नहीं आने देता।’