सीएम से मिलेगी एम्स संघर्ष समिति, 17 जनवरी को विधायकों- सांसदों के आवास पर प्रदर्शन

एम्स संघर्ष समिति  की बैठक चेयरमैन श्योताज सिंह यादव की अध्यक्षता में मनेठी उपतहसील परिसर में संपन्न हुई। कैलाश बाबू मनेठी के मंच संचालन में आयोजित बैठक में कर्नल राजेंद्र सिंह, मा. लक्ष्मण सिंह अहरोद, डा. एचडी यादव, बीडी यादव, दिलबाग सिंह, ओमप्रकाश सैन, भारत मास्टर, विनोद सितारा व पवन किराड़ ने संबोधित किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 17 जनवरी, 24 जनवरी व 31 जनवरी को सभी विधायकों, सांसदों व मंत्रियों निवास पर काली पट्टी बांधकर एम्स संघर्ष समिति अपना विरोध जताएगी। इसके अलावा 6 जनवरी को जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिसमें 31 जनवरी तक माजरा के किसानों को 50 लाख रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देने की मांग की जाएगी।बैठक में वक्ताओं ने कहा कि अगर 31 जनवरी तक मांगे नहीं मानी गई तो आगामी 7 फरवरी को चंडीगढ़ स्थित निवास पर मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर से मिलने के लिए एम्स संघर्ष समिति मनेठी बस स्टैंड से बसों द्वारा कूच करेगी। समिति चेयरमैन श्योताज सिंह ने कहा कि जब तक एम् का शिलान्यास नहीं हो जाता है, समिति का संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की भलाई के लिए सरकार एम्स का अति शीघ्र शिलान्यास करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *