सीनियर सिटिजन क्लब का सदस्यता अभियान जारी

स्थानीय सेक्टर चार स्थित सीनियर सिटिजन क्लब का सदस्यता अभियान शुरू हो गया है।  जिला रेवाड़ी निवासी वरिष्ठजन ( 60 वर्ष या अधिक आयु के पुरुष एवं महिला ) अपने आधार कार्ड एवं पासपोर्ट साइज़ की फोटो सहित जिला  समाज कल्याण विभाग द्वारा निर्धारित प्रपत्र पर क्लब की सदस्यता के लिए आवेदन कर सकते हैं। क्लब के महासचिव डॉ. कँवर सिंह यादव ने बताया कि क्लब के जिन  सदस्यों के पास वर्ष 2013. में जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा जारी किए गए क्लब की सदस्यता पहचानपत्र कार्ड  हैं।  उनके लिए अपने कार्ड की फोटोकापी जमा कराना अनिवार्य है ताकि उनका नवीनीकरण किया जा सके। उन्हें आवेदन फार्म भरने की आवश्यकता नहीं है। 5 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से आयोजित होने वाली क्लब की बैठक में सदस्यता के लिए आवेदन फार्म क्लब में ही भरवाए जाएंगे। 5 दिसम्बर के बाद आवेदन फार्म कब और कहाँ भरवाए जाएंगे। यह बैठक में ही तय किया जाएगा। कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सभी वरिष्ठजनों से पारस्परिक दूरी बनाए रखने एवं  मास्क का प्रयोग करने की अपेक्षा की जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *