सुक्षम सिंचाई प्रणाली किसानों के लिए लाभकारी: कुशल कटारिया

– प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत किसानों को मिल रहा अनुदान


कोसली,18 मार्च । एसडीएम कुशल कटारिया ने कहा कि प्रदेश सरकार जल संरक्षण
को बढावा देने के लिए कटिबद्ध है,जिसके लिए टपका सिंचाई प्रणाली किसानों
के लिए लाभ का सौदा साबित होती जा रही है। ऐसे में किसानों को चाहिए कि
वो वन ड्राप मोर क्राप के लिए टपका सिंचाई प्रणाली को प्रयोग में लाएं।
ताकि किसानों को कम पानी में अधिक फसल की पैदावार मिल सके। उन्होंने
बताया कि इस योजना के तहत सुक्षम सिंचाई प्रणाली को लेकर किसानों को
प्रशिक्षण के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। नाहड और जाटूसाना खंड में
किसान लगभग 438 एकड भूमि की सिंचाई सुक्षम सिंंचाई प्रणाली के तहत कर रहे
हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत सब्सिडी दी जाती है तथा किसानों
को यह प्रणाली अपनाने के लिए निरंतर प्रोत्साहित किया जा रहा है।
उपमंडल अधिकारी (ना.)कुशल कटारिया ने बताया कि उपमंडल का बागवानी विभाग
किसानों की भलाई व उत्थान के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीमों को
लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए भरसक प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत टपका सिंचाई व मिनीस्प्रिंकलर  पर
किसानों को अनुदान देने का प्रावधान किया गया है,तथा इस प्रणाली को
स्थापित करने पर 70 प्रतिशत पानी की बचत होती है और उत्पादन में बढ़ोतरी
होती है।
किसानों को करना होगा आनलाइन आवेदन
उन्होंने बताया कि सुक्ष्म सिंचाई प्रणाली के लिए किसान किसी भी सरल
केंद्र से (एम.आई.नेट होर्ट हरियाणा जी.ओवी.इन) पर आवेदन कर सकता है।
इसके अलावा इंटरनेट क्योसक या उद्यान अधिकारी कार्यालय के माध्यम से
ऑनलाईन आवेदन करते समय लाभार्थी किसान को राजस्व भूमि तथा बैंक खाते का
विवरण ऑनलाईन प्रार्थना पत्र में अंकित करना होगा।
एस्टीमेट अपलोड करना बेहद जरूरी
उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसान ऑनलाईन आवेदन व फर्म का चयन करने के
बाद 30 दिन के अंदर अंदर आवश्यक दस्तावेज व प्रणाली का एस्टीमेट ऑनलाईन
अपलोड नहीं करता है तो ऐसी स्थिति में किसान का प्रार्थना पत्र ऑटोमैटिक
सूचना से हटा दिया जाएगा। किसान द्वारा पूर्ण दस्तावेज जमा करवाने उपरांत
दो सप्ताह के अंदर विभाग द्वारा टपका सिंचाई पद्धति स्थापित करने की
स्वीकृति ऑनलाईन जारी की जाएगी।
उन्होंने  कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में अनेक
योजनाएं चलाई जा रही हैं,जिनका फायदा उठाकर किसान फसल की अधिक पैदावार ले
सकता है। उन्होंने किसानों का आहवान किया कि धरतीपुत्र के फायदे के लिए
जो भी योजना चलाई जाती हैं, उनका किसान को भरपूर फायदा होना चाहिए।
उन्होंने बताया कि किसान बागवानी की स्कीमें अपना कर थोड़ी जमीन में भी
ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *