करणी सेना द्वारा सर्व समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन, 27, 28, 29, 30, एंव 31, जनवरी को कड़ोदरा के वरेली गांव के क्रिकेट मैदान पर किया जाएगा। करणी सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता पिन्टू बन्ना ताल ने बताया कि करणी सेना प्रीमियर लीग का आयोजन कर रहे है। जिसमे सभी हिन्दू समाज की टीमें हिस्सा लेंगी। प्रतियोगिता में एक टीम के सभी खिलाड़ी एक ही समाज के होंने जरूरी है। प्रतियोगिता नॉकआउट के आधार पर नही होगी। प्रत्येक टीम को दो-दो मैच खेलने के अवसर मिलेंगे। पहले हमने प्रतियोगिता में 24 टीमे भाग ले रही है। फाइनल विजेता, एंव उपविजेता टीम को धन राशि एंव ट्रॉफी पुरस्कार दिए जाएँगे। करणी सेना आज देश मे एक ब्रांड बन चुकी है। देश मे समाज को न्याय दिलाने के लिए आन्दोलन के साथ साथ युवाओं को खेल से जुड़े रखने के लिए हर राज्य में क्रिकेट प्रतियोगिता करवाएगी। सूरत में हमने पहले 16 टीमे की प्रतियोगिता रखने का विचार किया लेकिन युवाओं का उत्साह देखते हुए। हमने 24 टीमे उतारने का फैसला लिया है।