सेक्टर तीन की समस्याओं को लेकर आरडब्ल्यूए ने रखा एजेंडा, समाधान का मिला भरोसा

सैक्टर 3 की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने वार्ड पार्षद और नगर परिषद प्रधान प्रतिनिधि के समक्ष सेक्टर की समस्याएं रखी। इससे पहले समस्याओं पर विचार करने के लिए रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक रविवार को सैक्टर के श्री कृष्ण मंदिर के हाल में आयोजित की गई। बैठक में एसोसिएशन के कार्यकारिणी तथा कॉलेजियम सदस्यों के अलावा अनेक सैक्टर वासियों ने भी हिस्सा लिया। बैठक में वार्ड पार्षद राजेंद्र सिंहल तथा पूर्व पार्षद व नगर परिषद प्रधान प्रतिनिधि एडवोकेट बलजीत सिंह यादव विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक की शुरुआत में संयुक्त सचिव महेश यादव ने सभी उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुए एसोसिएशन द्वारा पिछले आठ महीनों में सैक्टर की समस्याओं को दूर करने के लिए किए गए प्रयासों और उनकी वर्तमान स्थिति से सदस्यों को अवगत कराया। प्रधान प्रताप सिंह यादव ने विशेष अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हे सैक्टर वासियों की समस्याओं के प्रति अधिक गंभीरता से काम करने का अनुरोध किया। उन्होंने सैक्टर के पार्कों के रखरखाव, पानी के ड्रेनेज की समस्या, स्ट्रीट लाइट के असमय जलने तथा सैक्टर के कम्युनिटी सेंटर में जिला म्युनिसिपल अधिकारी के प्रस्तावित कार्यालय बनाने पर विरोध जताया। इसके अलावा उन्होनें सैक्टर में बढ़ते अनधिकृत खोमचे और शाम के असमय असामाजिक तत्वों की भीड़ पर अपनी चिंता जाहिर की। हरपाल सिंह यादव ने सैक्टर के गेट 1 और 7 पर खराब लाइट को ठीक करने तथा सैक्टर से गढ़ी बोलनी रोड में प्रवेश पर स्पीड ब्रेकर बनवाने का अनुरोध किया। इसके अलावा उन्होनें सैक्टर के पार्ट 2 की मार्केट की खराब लाइटों के ठीक करवाने का अनुरोध किया। कार्यकारिणी सदस्य देशराज यादव ने सैक्टर के पार्क में अतिक्रमण की समस्या पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने सैक्टर के पी जी में रह रहे अधिकांश लोगों के गलत आचरण पर भी ध्यान आकर्षित किया। राम सिंह ने वार्ड पार्षद से परिषद् के बजट से मंदिर परिसर के हाल को साउंड प्रूफ करने के लिए ग्रांट दिलवाने का अनुरोध किया। रिपुदमन गुप्ता ने सरकारी सेवाओं के लिए नियत ठेकेदारों और उनके कर्मचारियों पर मॉनिटरिंग और फॉलोअप के लिए एसोसिएशन के सदस्यों को अधिक सक्रिय भूमिका निभाने के लिए सुझाव दिया। उन्होनें सिर्फ सरकारी तंत्र के भरोसे न रहकर आपसी सहयोग से सैक्टर की व्यवस्था को सुधारने का सुझाव दिया। इसके अतरिक्त नरेंद्र राठी, अमर सिंह यादव, महेंद्र शर्मा, राजेंद्र सिंह यादव आदि ने भी अपने विचार रखे। वार्ड पार्षद राजेंद्र सिंघल ने शीघ्र ही सैक्टर 3 में अपना कार्यालय शुरु करने तथा बंदर पकड़ने और पार्कों की सफाई के लिए नए टेंडर जारी होने के बाद स्थिति सुधरने का भरोसा दिलाया। उन्होंने नगर परिषद की अगली बैठक में सैक्टर के मुद्दों को जोर शोर से उठाने का विश्वास दिलाया। नगर परिषद प्रधान प्रतिनिधि एडवोकेट बलजीत यादव ने हाउसिंग बोर्ड की नई सड़कों के टेंडर जारी होने और शीघ्र निर्माण कार्य शुरू होने की आशा जाहिर की। उन्होनें घर घर कूड़ा इकट्ठा करने के वाहनों की संख्या बढ़ाने और उनको निश्चित समय पर आने का आश्वासन भी दिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने ड्रेनेज सिस्टम के लिए तथा सैक्टर के डिस्पोजल कुएं के स्थानांतरण के लिए जल्द ही प्रक्रिया शुरू करने का भी भरोसा दिलाया। इस बैठक में एसोसिएशन के उपप्रधान हरीश लोहिया, सचिव राज कुमार यादव के अलावा आर पी सिरोहा, जसवंत सिंह यादव, शकुंतला यादव, ओ एस यादव, मोहन लाल तनेजा, प्रेम शंकर गोयल, चंद्रहास यादव, अनिल यादव सहित सैक्टर के नागरिक और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: