सेक्टर एक की रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने सोलह राही मार्ग को चौड़ा करवाने के लिए जिला उपायुक्त का आभार जताया है। एसोसिएशन के पूर्व प्रधान हर्ष कुमार ने बताया कि महाराणा प्रताप चौक से सेक्टर एक में आने वाले मार्ग को बिना पैमाइश चारदीवारी का कार्य चल रहा था, एसोसिएशन ने इस पर जिला उपायुक्त से मिलकर अपना एतराज दर्ज कराया,जिससे अब यह मार्ग पांच फुट अतिरिक्त चौड़ा हो गया है। एसोसिएशन ने जिला उपायुक्त का आभार ज्ञापित करते हुए आग्रह किया है कि जिस तरह से मुख्य मार्ग को पैमाइश के बाद पूरा करवाया गया है,उसी प्रकार चारदिवारी का शेष काम भी विभागीय नियमावली अनुसार पूरा करवाने के निर्देश दें।