सेक्शन आफिसर की नियुक्ति को लेकर हरियाणा अध्यापक संघ ने सौंपा ज्ञापन

हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबद्ध सर्वकर्मचारी संघ हरियाणा एवं स्कूल टीचर्स र्फेडरेशन आफ इंडिया की जिला कार्यकारिणी रेवाड़ी ने जिला प्रधान महावीर सिंह के नेतृत्व मे जिला शिक्षा अधिकारी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय मे सेक्शन ऑफिसर की नियुक्ति के लिए उपायुक्त यशेंद्र सिंह को ज्ञापन दिया। उपायुक्त ने शीघ्र इस पर वित्तायुक्त एवं विभागीय अधिकारी  से बात कर समाधान करने की बात की   सिटी मजिस्टेट रोहित कुमार को इस सन्दर्भ मे ज्ञापन ऊपर पहुंचाने   शीघ्र समाधान हेतु दिशा निर्देश दिए। जिला प्रधान ने बताया कि  एसओ का पद जिला शिक्षा अधिकारी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय मे लम्बे समय से रिक्त पड़ा है। इससे सभी शिक्षकों के एसीपी, मेडिकल छतिपूर्ति,पे फिक्सेशनआर्थिक लाभ दूसरे सभी मामले अटके पड़े है। इसलिए संघ मांग करता है कि इस पर प्रतिनियक्ति / नियुक्ति शीघ्र अति शीघ्र  की जाये। इस अवसर पर अशोक कुमार, रविंद्र कुमार, डॉ ईश कुमार, सुरेन्द्र खोला, भगवान दास, विक्रम शास्त्री, भरत सिंह सरजेंद्र यादव  उपस्थित थे