राजकीय उच्च विद्यालय सुठाना में धम्म भूमि श्रेष्ठ जीवन के लिए आंदोलन… एवं सेवा स्तंभ की ओर से माता सावित्री बाई फुले जयंती समारोह मनाया गया। इस कार्यक्रम में अतिथिगण के तौर पर सेवा स्तम्भ के प्रधान भगत सिंह सांभरिया,वरिष्ठ उपप्रधान सुबे सिंह रेवाड़िया, मैडम लक्ष्मीबाई लिसाना व समाज सेवी रामचंद्र रेवाड़िया आदि उपस्थित रहे । इस अवसर पर छात्रा अंशु व अन्य विद्यार्थियों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी। जिला प्रधान भगत सिंह सांभरिया ने विद्यार्थियों व स्टाफ़ को माता सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित एक पुस्तक भेंट की। इस मौके पर सीमा यादव, सुनीता यादव व लक्ष्मणदास आदि उपस्थित रहे।