भाजपा व्यावसायिक प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यालय सैक्टर एक पर बेरोजगार नौजवानों के लिए हरियाणा भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही सक्षम युवा योजना की कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे जिले भर से आए लगभग 150 नागरिकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम आयोजक भाजपा नेता सतीश खोला ने बताया कि रेवाड़ी जिले में 1100 नौजवान इस योजना का लाभ ले चुके हैं, उन्होंने बताया इस योजना में 10+2 पास बेरोजगार नवयुवकों को 6900 प्रति महीना स्नातक को 7500 रुपये व स्नातकोत्तरों को 9000 रुपये प्रति महीना 100 घंटे सरकारी विभाग के काम करने का मिलता है। इसके लिए सरल हरियाणा का वेबसाइट पर व्यक्ति का पंजीकरण कर लाभ लिया जा सकता है।
कार्यक्रम में कमल बंजरवाड़ा, लक्ष्मी बंजरवाड़ा, सोम लता विकास नगर, मीना गांधीनगर, अनीता नई बस्ती, मधुबाला तितरपुर, दिनेश पाडला, आशा पाडला, बनिता पाडला, बबीता उत्तम नगर, ममता नई आबादी, पूजा नई आबादी, रजनी नई आबादी, पूजा तिहाड़ा, बलवंत तिहाड़ा, भतेरी किशनगढ़, कृष्णा किशनगढ़, जसवंत किशनगढ़, सुंदर सिंह किशनगढ़, घनश्यामदास मुक्तिवाड़ा, नताशा पुरानी तहसील, डोली बंजरवाड़ा, नीलम गंगायचा अहिर, निखिल गंगायचा, रोहतास नांगल मूंदी, राजवीर नांगल मूंदी, कांता पाली, संजू पाली, सुशीला पाली, सुरेश पाली, रेखा पाली, आशा पाली, पूनम पाली, सरोज पाली, सुधा पाली, मीना कमालपुर, रामनिवास किशनगढ़, रेनू संगवारी, शकुंतला कमालपुर, कृष्णा पाली, संतोष पाली, कमलेश कंकर वाली, संतोष किशनगढ़, रेखा किशनगढ़, प्रीति जैनपूरी,मनभर कंकरवाली, पिंकी बालावास अहिर, मुकेश बालावास अहिर, लता बीकानेर, पदमा सरस्वती विहार, रोशनी शिव कॉलोनी, अनीता गोकलगढ़, पूनम गोकलगढ़, पिंकी गोकलगढ़, प्रवीण बल्लुवाड़ा, सुनील धारूहेड़ा, राजकुमार आजाद नगर, सुनीता आजाद नगर, मोनिका बाराहजारी, सुषमा काजीवाड़ा, संतोष हरिनगर, विनोद हरिनगर, पूनम स्वामीवाड़ा, लक्ष्मी स्वामीवाड़ा, रीटा बाराहजारी,भावना भजन का बाग, डिंपल नई आबादी, आशा बाराहजारी, मीना गोकलगढ़, सुनीता खाशापुरा, सतीश किशनगढ़, मीना पाडला, विद्या गंगायचा अहिर, कविता संघी का बास, आशा खासापुरा समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे ।