सैनी सभा के प्रधान नवीन सैनी ने बताया कि तीन जनवरी को सैनी पब्लिक स्कूल में माता सावित्री बाई फूले का जयंती महोत्सव मनाया जाएगा। आयोजित कार्यक्रम में जिले के 25 से अधिक स्कूलों के विद्यार्थी पहुंचेंगे तथा उनके बीच माता सावित्री बाई के जीवन काल से जुड़े संस्मरणों को लेकर प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। प्रधान ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग जहां मुख्यातिथि होंगे वहीं विशेष अतिथि के तौर पर आल इंडिया सैनी समाज के प्रधान दिलबाग सैनी, नारनौल नप की चेयरपर्सन कमलेश सैनी, महेंद्रगढ़ निकाय के चेयरमैन रमेश सैनी, दादरी निकाय के चेयरमैन बख्शी सैनी सहित अन्य प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहेंगे। नवीन सैनी ने बताया कि समाज के जितने भी बच्चे हैं जिन्होंने बीएड व जेबीटी का कोर्स किया हुआ है उन सभी को समाज की ओर से निश्शुल्क ट्रेनिंग कराई जाएगी। विशेषज्ञों की ओर से उनका शिक्षण कार्य की ट्रेनिंग दी जाएगी। जयंती दिवस पर ही इसको लेकर लिंक जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की तरफ से जो 25 लाख रुपये की राशि समाज को देने की घोषणा की गई थी उसमें से 11 लाख की राशि आ गई है। करीब 35 लाख रुपये की राशि समाज के दानवीर लोगों ने दी है। शीघ्र ही प्ले स्कूल के निर्माण कार्य का शुभारंभ होगा। उन्होंने बताया कि सैनी सभा की ओर से बच्चों को सैनिक स्कूल की कोचिंग निश्शुल्क दी जा रही है तथा आने वाले दिनों में सीए, सीएस, नीट, एमबीए आदि की कोचिंग भी दिलवाई जाएगी। स्कूल में अंतरराष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट एकेडमी तैयार कराई जा रही है तथा स्केटिंग व ताइक्वांडो एकेडमी भी तैयार होगी।