सोमाणी कॉलेज में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती देशप्रेम दिवस के रूप में मनाई गई। प्रोफेसर राजपाल, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल संगवाडी ने कहा तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा जय हिंद जैसे नारों से आजादी की लड़ाई को ऊर्जा देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस हर भारतीय के दिलों में बसे हुए हैं। शिक्षाविद रतनलाल ने नेताजी की पारिवारिक पृष्ठभूमि एवं जीवन यात्रा के बारे में विस्तार से बताया। संस्था के डिप्टी डायरेक्टर प्रोफेसर अमित कुमार ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी और भारत माता के सच्चे सपूत को उनकी जन्म जयंती पर शत-शत नमन। राष्ट्र देश की आजादी के उनके त्याग और समर्पण को देश सदा याद रहेगा वाइस चेयरमैन अधिवक्ता विशाल सोमाणी ने बताया की नेताजी के साथ गांव खोल का पुराना रिश्ता है। आई एन ए के मेजर सूरजमल जिनको नेताजी ने सरदार ए जग का खिताब दिया था। साथ ही सिविल मूवमेंट का नेतृत्व ठाकुर राम सिंह, स्वतंत्रता सेनानी आरडी सोमाणी, पंडित राधेश्याम शर्मा, व अन्य लोग करते थे। वही मेजर सूरजमल की अगुवाई में लुखी गांव व खोल के अन्य स्वतंत्रता सेनानी अलग-अलग मुहिम चलाते थे ऐतिहासिक संजोग है कि खोल गांव से ही दोनों नेता अलग-अलग विचारधारा के होते हुए भी आपस में विचारों का आदान प्रदान करते थे।इस मौके व्याख्याता सुधीर कुमार गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल संगवाडी, डॉ. धर्मपाल गवर्नमेंट पॉलीटैक्नीक लिसाना, डॉ सुरेंद्र, डॉ दीपक कुमारआइजीयू, प्रिंसिपल फार्मेसी कॉलेज सीमा, शिवानी एचओडी, सुमित एच ओ डी प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी, मोहनदास सुमन प्रोफेसर, निधि प्रोफेसर आदि मौजूद रहे.