गढ़ी बोलनी रोड स्थिति सोमाणी महाविद्यालय में 72 वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। कॉलेज के उप निदेशक अमित कुमार ने गणतंत्र दिवस की देशवासियों, विद्यार्थियों व स्टाफ को बधाई दी और कहा कि गौरतलब है कि भारत का संविधान दुनिया के सबसे बड़े और पुराने लोकतंत्र का है संविधान को अस्तित्व में आने में पूरे 2 साल 11 महीने और 18 दिन लगे थे गणतंत्र दिवस हमें संविधान के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा देता है। फार्मेसी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सीमा ने कहां राष्ट्रीय धर्म के प्रति समर्पण से ही देश महान बनता है गणतंत्र दिवस हमें राष्ट्रीय कर्तव्य के प्रति जागरूक करता है भारत को बहुरंगी विविधता और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। मैनेजमेंट कॉलेज के प्रोफेसर अनिल मदान ने कहा हम सभी महान विभूति का स्मरण करते हैं जिनके संघर्ष से 1950 में आज के दिन हमारा संविधान लागू हुआ और उन सभी देशवासियों को नमन करते हैं जिन्होंने अपने सौर्य से भारतीय गणतंत्र की रक्षा की। प्रिंटिंग डिपार्टमेंट के एचओडी प्रोफेसर सुमित कुमार ने कहा कि न्याय, स्वतंत्रता, समानता, राष्ट्रीय एकता, अखंडता तथा बंधुत्व को समर्पित राष्ट्रीय पर्व ‘गणतंत्र दिवस’ की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। सोमाणी परिवार का देश के स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका रही! खोल गांव से आई. एन. ए के मेजर सूरजमल व सिविल मूवमेंट ठाकुर राम सिंह, स्वतंत्रता सेनानी आरडी सोमाणी के साथ चौधरी देवी लाल, चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा देश के अलग-अलग हिस्सों से आजादी का अलख जगाते थे
स्वतंत्रता सेनानी आरडी सोमाणी ने जहां 1945 में गांव खोल में बीएड कॉलेज की स्थापना की उसी तर्ज पर जननेता विजय सोमाणी ने सन 2000 में सोमाणी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट की स्थापना की जो उस समय दक्षिणी हरियाणा की मांग हुआ करती थी यहां से हजारों की तादात में उत्तीर्ण विद्यार्थी देश-विदेश में सेवा दे रहे हैं जो कि देश की राज्य सभा, लोक सभा राष्ट्रपति भवन में ऊंच पदों आसीन, पर हैं। इस मौके पर सोमाणी परिवार के सदस्य व इंजीनियर हरीश, इंजीनियर अमित कुमार,एच ओ डी शिवानी सिंह, प्रोफेसर रश्मि वर्मा,जितेश कुमार, श्याम सुंदर कविता, सरोज, संदीप कुमार आदि मौजूद रहे.