स्ट्रीट वेंडरों को दिया डिजीटल लेनदेन का प्रशिक्षण

10 हजार रूपये लोन के लिये करें ऑनलाईन आवेदन


नपा के सेमिनार हॉल में आयोजित किया गया प्रशिक्षण शिविर


नगरपालिका के सेमिनार हॉल में शुक्रवार को प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नगरपालिका के चेयरमैन सतीश जेलदार,पार्षद मा.दलीप सिंह व विभिन्न बैकों से आये कर्मियों ने स्ट्रीट वेंडरस को 10 हजार के लोन व डिजीटल लेनदेन के तौर-तरीके बताये। नपा चेयरमैन सतीश जेलदार ने कहा कि जिन रेहड़ी संचालकों को बीते समय नपा की ओर से प्रमाण पत्र जारी किये गये थे उन्हें पथ विक्रेता के रूप में जाना जाता है। ऐसे वेंडरों की संख्या करीब सवा सो है। डीआरडीए नारनौल से आई महला कर्मी ने बताया कि भविष्य में उनके लिये एक निश्चित जगह निर्धारित हो सकती है। पंजीकृत रेहड़ी संचालक प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत बिना गांरटी के 10 हजार रूपये का लोन ले सकते हैं। इसके लिये उन्हें ऑनलाईन आवेदन करना होगा। ऑनलाईन आवेदन का शुल्क 100 रूपये है। इससे अधिक कोई सीएससी संचालक वसूली करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। इस लोन की राशी का समय पर  अदायगी होने पर उसकी लिमिट और बढ सकती है वहीं सरकार की ओर से सब्सिडी भी मिल सकती है।

ग्रहकों से ऑनलाईन लेनदेन करने से उन्हें प्रतिमाह एक सो रूपये का लाभ मिलेगा। एक वर्ष में 1200 रूपये उन्हें प्रोत्साहन के रूप में मिलेगें। ऐयरटेल पेमेंट बैंक से आये पवन कुमार ने कहा क प्रत्येक स्ट्रीट वेंडर अपने मोबाईल को रजिस्ट्रड करवाये ओर डिजीटल लेनदेन के लिये क्यूआरकोड हासिल करे। ऐसा करने से उनका एक लाख रूपये का दुर्घटना बीमा भी होगा। उन्होंने ऑनलाईन लेनदेन की बारिकीयों के बारे में बताया ओर कैशलेस पेमेंट करने के लिये प्रेरित किया। इस मौके पर लेखाकार शिवचरण जोशी, सुमेर सिंह चेयरमैन, केशव शर्मा, अशोक कुमार, संदीप सिंह, संजय सैनी सहित स्ट्रीट वेंडर हाजिर थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *