हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से मंगलवार को भूषण कला में नारी शक्ति महिला ग्राम संगठन की वर्ष गांठ मनाया गया। इसमें महिलाओं के आर्थिक, सामाजिक और राजनैतिक स्तर के विकास के लिए डीआरडीए की ओर से सुदृढ तरीके से मिशन के विशेषज्ञों ने अपने विचार रखे। इस मौके पर नारी शक्ति नामक महिला ग्राम संगठन भी बनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मीना शर्मा खंड प्रभारी नारनौल हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका रही। इस मौके पर यंग प्रोफेसर प्रिया वाबानी ने बताया कि आजीविका मिशन की एक सुदृढ छवि खंड नारनौल के गांव भूषण कलां में देखने को मिल रही है। भूषण कलां में आजीविका मिशन के तहत 13 महिला स्वयं सहायता समूह बने हुए है यहां बने सभी महिला स्वयं सहायता समूह गरीब परिवारों को जोडक़र बनाए गए है। इन समूहों को मजबूत और सशक्त बनाने के लिए मिशन के तहत सभी समूहों को मिलाकर एक ग्राम संगठन भी बनाया हुआ है। जिस का महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहन एवं एकता बनाए रखने के लिए प्रत्येक वर्ष मना कर महिलाओं को सशक्तिकरण किया जाता हैं। इन महिलाओं को आगे बढऩे में सहयोग किया है और उनकी सहायता के लिए सदैव तत्पर रहे है। इस मौके पर उन्होंने सभी का उत्साह बढ़ाया और आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, रीना देवी कोषाध्यक्ष जुनून महिला क्लस्टर संगठन ग्राम पंचायत से सरपंच एवं स्लम जाग्रति समिति के प्रधान उपस्थित रहे।