स्वराज इंडिया पार्टी के कार्यकर्ताओं कीमीटिंग शनिवार को स्वराज इंडिया पार्टी के कार्यालय में हुईं। जिसमें पार्टी की नीतियों और कार्यो को आगे बढ़ाने के लिये सभी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने विचार रखे। जगमाल सिंह पूर्व सरपंच लोधाणा के नेतृत्व में एक सलाहकार समिति का गठन किया गया | जिसमे सत्यप्रकाश शर्मा संगवाड़ी, कप्तान जगदीश यादव, रामअवतार पूर्व सरपंच सहारनवास, कैलाश कुमार जांगिड़ रेवाड़ी एवम एडवोकेट कुसुम यादव शामिल किये गये। दूसरा निर्णय लिया गया कि संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर चल रहे किसान आन्दोलन की मजबूती के लिये गाँव गाँव जाकर किसानों को धरना स्थल पर पहुंचने का आग्रह करेंगे। वर्तमान में बढ़ती हुई बेतहाशा पेट्रोल डीजल एवम खाद्य पदार्थों की महंगाई पर चिन्ता व्यक्त की गई। समय रहते सरकार ने महंगाई पर अंकुश नही लगाया तो इसके खिलाफ स्वराज इंडिया पार्टी संघर्ष करेगी । सरकार से यह मांग की गई कि मानसून की वर्षा समय पर ना होने कारण किसानों को फसल बुवाई में आ रही कठनाई के कारण हो रहे आर्थिक नुकसान की भरपाई सुनिश्चित करे । नहरी पानी की नियमित सप्लाई की जाये ताकि किसानो तथा आमजनों को कष्ट ना होवे । मीटिंग में अभय सिंह फिदेड़ी, पृथ्वी सिंह बालियर, रामअवतार सहारनवास, सत्य प्रकाश शर्मा संगवाड़ी, जगमाल सिंह जी पूर्व सरपंच लोधाणा, धर्म सिंह बोहतवास अहिर , महावीर ग॔गायचा जाट, कैलाश कुमार जांगिड़ रेवाड़ी, कप्तान जगदीश सिंह ढाणी सांतो, कुलदीप सिंह यादव मोहनपुर, योगेश्वर राव जैतपुर, एडवोकेट अनिल कुमार रेवाड़ी, धर्म सिंह राजपुरा, रामअवतार यादव माजरा, लक्ष्मण सिंह जांगिड़ रेवाड़ी, महेन्द्र सिंह डूंगरवास, हरेन्दर बवाना गुजर, राजपाल मुडिंया खेड़ा, जगत सिंह यादव रेवाड़ी, धर्म पाल सिंह नंबरदार, फतेहपुरी ओमबीर रेवाड़ी, संचय जैतपुर; संजना जैतपुर, जोरावर सिंह खलीलपुर, रामबीर चौहान जड़थल, बलवंत सिंह टाईगर लौधाणा एवम अन्य काफी साथी इस मीटिंग में मौजूद रहे।