1971 के भारत पाक युद्ध में भारतीय सेना की गौरवशाली जीत का प्रतीक ‘स्वर्णिम विजय मशाल’ रेवाड़ी पहुंची। जहाँ सैक्टर 4 स्थित सैनिक स्कूल रेवाड़ी में एक विशेष कार्यक्रम द्वारा स्वर्णिम विजय मशाल का भव्य स्वागत किया गया। गौरतलब है कि 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत के विजय की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल में चार स्वर्णिम विजय मशाल को प्रज्ज्वलित किया। नेशनल वॉर मेमोरियल की अनन्त ज्योति से प्रज्ज्वलित चार स्वर्णिम विजय मशाल 1971 युद्ध के परमवीर चक्र और महावीर चक्र पुरस्कार विजेताओं के गांवों सहित देश के विभिन्न हिस्सों में ले जाई जाएगी। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य सौम्यब्रत धर ने बताया कि ‘स्वर्णिम विजय मशाल’ का विद्यालय पहुंचना हम सभी के लिए गौरव का क्षण है। सैनिक स्कूल रेवाड़ी का उद्देश्य देश के लिए भावी सैन्य अधिकारी तैयार करना है। सशस्त्र सेनावाहिनियों में प्रवेश के इसी जोश व जज्बे को पोषित करने व भारतीय सेना के अदम्य साहस,शौर्य व पराक्रम से कैडेटो को अवगत करने हेतु कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। इसके साथ ही कैडेटो को इसके महत्व से भी अवगत कराया गया। उन्होंने अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हम सभी शहीदों के सर्वोच्च बलिदान एवं उनके परिवारों के संघर्ष का सदैव ऋणी रहेगा।