केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी एवं भाजपा नेत्री आरती राव कोरोना पॉजीटिव संक्रमण से लड़कर अब पूरी तरह स्वस्थ्य हो गई है। अपने पिता के साथ महेद्रगढ., रेवाड़ी, गुरुग्राम एवं मेवात में आक्सीजन सिलेंडर एवं वेंटीलेटर को लेकर आ रही चुनौतियों में पीड़ितों की मदद में जुट गई है। इंसाफ मंच हरियाणा के जिला ग्रामीण प्रधान एवं एक्ससर्विस मैन संगठन के पूर्व उपाध्यक्ष कैप्टन भोलाराम ने शुक्रवार को आरती राव से दूरभाष से बातचीत करने के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह दिन- रात कोरोना पीड़ितों की मदद में पूरी तरह से जुटे हुए हैं। आरती राव ने कहा कि इस महामारी पर मिलकर ही कंट्रोल कर सकते हैं। इस वायरस को इंसानियत और मानवता के हथियार से हम काबू कर लेंगे।
can i buy priligy in mexico Mitigating mast cell tumors dogs with mast cell tumors release a lot of histamine caused due to mast cell degranulation