हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ की राज्य कार्यकारिणी की मीटिंग झज्जर जिले में आयोजित की गई। मीटिंग की अध्यक्षता राज्य प्रधान दिनेश निंबड़ीया द्वारा की गई! मीटिंग का संचालन राज्य सचिव चंद्रमोहन ने किया। मीटिंग में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। रेवाड़ी जिले की तरफ से जिला प्रधान रमेश अहरोदिया ने जिले का प्रतिनिधित्व किया। जिला सचिव दयाराम मोरवाल ने बताया कि मीटिंग में सरकार से यह मांग की गई कि प्रथम व दिवितिय श्रेणी के प्रमोशन में आरक्षण लागू किया जाए। राज्य के सभी विभागों में अनुसचित जाति के बैकलॉग की सीटों को भरा जाए। आउटसोर्सिंग के माध्यम से की जाने वाली नियुक्तियों को बंद किया जाए या उनमें में भी अनुसूचित जाति के लिए आरक्षण का प्रावधान किया जाए। यह भी निर्णय लिया गया कि अगर सरकार प्रथम व द्वितीय श्रेणी में प्रमोशन में आरक्षण लागू नहीं किया गया तो हजरस राज्य व्यापी आंदोलन शुरू करेगा। राज्य कार्यकारिणी की इस मीटिंग में राज्य कार्यकारिणी के सभी सदस्यों,जिला प्रधान,जिला सचिव व सभी ब्लॉक प्रधानो ने भाग लिया।