हमारा मिशन बेहतर स्वास्थ्य के प्रति क्रांति पैदा करना: अमित स्वामी

रेवाड़ी  जिम एसोसिएशन की महत्वपूर्ण बैठक मॉडल टाउन स्थित माटा  हेल्थ क्लब में हुई जिसमें जिला रेवाड़ी के जिम संचालकों एवं प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित स्वामी ने सभी एसोसिएशन के सदस्यों को नववर्ष, लोहड़ी मकर सक्रांति की बधाई दी। बैठक में स्वामी ने सर्वसम्मति से लिए निर्णय पर प्रकाश ड़ालते हुए कहा की  13 फरवरी को आयोजित होने वाले मिस्टर रेवाड़ी बॉडीबिल्डिंग, मैंस फिजिक, मिस  रेवाड़ी प्रतियोगिता करवाने के लिए एसोसिएशन तत्पर और तैयार है। प्रशासन की तरफ से यदि कोविड गाइडलाइन  इसी प्रकार रही और उसमें छूट मिली तो उनकी पालन करना भी एसोसिएशन में हम सभी  का नैतिक कर्तव्य रहेगा। इस सूरत में प्रतियोगिता को कुछ समय के लिए स्थगित किया जा सकता है बैठक मे महासचिव विजय शर्मा दारा  अनुमोदन पर राहुल यादव और मनोज यादव को कार्यकारिणी समिति का नया  सदस्य चुना गया। बैठक में उपाध्यक्ष शशी सिंगला, कोषाध्यक्ष मोहित अधलखा  कार्यकारिणी समिति से  संजय पहलवान बावल,रवि सैनी, प्रवीण यादव  आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।बैठक के सफल आयोजन के लिए एसोसिएशन के सचिव मुकेश शर्मा काके ने बैठक के आयोजक  चंदन माटा  का एसोसिएशन की तरफ से आभार व्यक्त किया। बैठक के अंत में एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित स्वामी ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता एसोसिएशन का अहम उद्देश्य  है जिसके लिए  समर्पित प्रयास किए जाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *