रेवाड़ी नगर परिषद् चेयरमैन पद के लिए पूर्व चेयरमैन विजय राव की पत्नी आजाद उम्मीदवार निर्मला राव ने अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। विजय राव ने कहा कि शहर का मतदाता बहुत समझदार है। वह किसी के बहकावे में नहीं आएगा। जब हमारा वार्ड विकास में अग्रणी रह सकता है तो बाकी 30 वार्ड भी मॉडल बन सकते हैं। उधर निर्मला राव ने साधुशाह आजाद नगर कम्पनी बाग और इन्द्रा कालोनी का अपना चुनावी दौरा किया। पूर्व चेयरमैन विजय राव ने भी पूर्ण रूप से अपने वार्ड में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए डोर टू डोर वोट मांगी ।