हरियाणा की शिक्षा से जुड़ी बड़ी खबर

हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, 10वीं की परीक्षाओं को किया रद्द


 हरियाणा में भी बोर्ड की परीक्षाएं  अब सीबीएसई की तर्ज पर होल्ड होंगी


सीबीएसई की तर्ज पर हरियाणा में भी 10वीं की परीक्षाएं भी रद्द हो गई हैं। 12वीं की परीक्षाओं को लेकर फैसला बाद में होगा. हरियाणा सरकार ने बृहस्पतिवार को ये फैसला  लिया। सीबीएसई ने इन दोनों परीक्षाओं के लिए बुधवार को फैसला कर दिया है। दसवीं की परीक्षाओं को रद्द किया जा चुका है और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर फैसला 31 मई के बाद होगा।  बता दें कि हरियाणा में बुधवार को कोरोना के 5000 से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं। बता दें कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर हरियाणा सरकार सतर्क हो गई है. गुरुवार को मुख्यमंत्री ने सभी डीसी, एसपी और सिविल सर्जन के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उप-मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इस दौरान सीएम ने कहा क  प्रदेश में ऑक्सीजन और वेंटीलेटर की कोई कमी नहीं है. वहीं मुख्यमंत्री ने दिए सैंपलिंग और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग बढ़ाने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि फिलहाल समुचित मात्रा में बैड उपलब्ध है। वहीं उन्होंने कहा कि शादी समारोह रात की बजाय दिन में किए जाएं. नवरात्रों के दौरान किए जाने वाले कार्यक्रम भी दिन में हों. अब शादी समारोह में आउटडोर में 200 और इंडोर में 50 लोगों की अनुमति होगी. अंतिम संस्कार में शामिल 20 से ज्यादा लोग नहीं हो सकेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि हरियाणा में लॉकडाउन नहीं लगेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *