हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय ने रिकॉर्ड दो दिन में घोषित किए परीक्षा परिणाम

तीन फरवरी को सम्पन्न हुई परीक्षाएं, पांच से आने लगे नतीजे


हरियाणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि), महेंद्रगढ़ द्वारा आयोजित तीसरे व पांचवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए तीन फरवरी को सम्पन्न हुई सत्रांत सेमेस्टर ऑनलाइन (रिमोट प्रोक्टेड) परीक्षाओं के परिणाम शुक्रवार पांच फरवरी से आना शुरू हो गए हैं। विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा ने शुक्रवार को बी.वॉक. के परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.सी. कुहाड़ ने परीक्षा नतीजे घोषित होने पर विद्यार्थियों को बधाई दी और भरोसा दिलाया कि शेष पाठ्यक्रमों के परिणाम भी जल्द घोषित कर दिए जायेंगे।

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. विपुल यादव ने बताया कि पिछली 5 जनवरी, 2021 से प्रारम्भ हुई सेमेस्टर परीक्षाएं 3 फरवरी, 2021 को सम्पन्न हुई। जिसके पश्चात शुक्रवार 5 फरवरी से परीक्षा परिणाम घोषित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शुक्रवार को बी.वॉक.-रिटेल एंड लोजिस्टिक मैनेजमेंट, इंडस्ट्रीयल वेस्ट मैनेजमेंट व बायोमडिकल साइंसेज के विद्यार्थियों के लिए तीसरे व पांचवे सेमेस्टर की परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं।  उन्होंने कहा कि अन्य पाठ्यक्रमों के परिणाम भी जल्द तैयार कर घोषित कर दिए जायेंगे। विद्यार्थी अपने परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *