हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में कोरोना महामारी के चलते पिछले करीब एक साल से बंद प्रत्यक्ष कक्षाएं एक बार फिर से शुरू होने जा रही हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.सी. कुहाड़ की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के अधिष्ठाताओं व विभागाध्यक्षों की एक महत्त्वपूर्ण बैठक में इस संबंध में मौजूदा स्थिति में विस्तार से चर्चा के बाद विज्ञान विषयों के अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए 15 फरवरी से प्रत्यक्ष कक्षाएं आरम्भ करने पर सहमति बनी। इस बैठक में कुलपति प्रो. आर.सी. कुहाड़ ने अधिष्ठाताओं, विभागाध्यक्षों व अधिकारियों को प्रत्यक्ष कक्षाओं को आरम्भ करने के समय कोरोना महामारी से बचाव के लिए आवश्यक केंद्र व राज्य सरकार द्वारा निर्धारित सभी दिशा-निर्देशों का कड़ाई के साथ अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया।