राष्ट्रीय एससी एसटी ओबीसी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष श्याम सुन्दर यादव ने पिछले वर्ष से 13% अधिक हरियाणा सरकार द्वारा जारी 2021-2022 बजट को एक अच्छा बजट बताया है। उन्होने कहा कि इस बजट मे की गई सभी घोषणाएं जैसे (१) एस वाई एल का निर्माण हो जाए (२) मेवात को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए फीडर नहर का निर्माण हो जाए (३) हाउसिंग बोर्ड की जमीन मकान बन जाएं (४) डाटा सेंटर नीति बनकर इस पर इको सिस्टम स्थापित हो जाए (५) पिंजौर व गुरुग्राम फ़िल्म सिटी के तौर पर विकसित हो जाए (६) बोर्ड, निगमो,विश्वविद्यालयों मे ई-आफिस का पूर्ण क्रियान्वयन हो जाए। तो यह भारत देश के राज्य का ऐतिहासिक बजट होगा।