हरियाणा के प्रसिद्ध गायक कलाकार एवं आरपीएस स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. धर्मेश कौशिक की 78 वर्षीय माता गिंदो देवी का बीते दिवस निधन हो गया। गिंदो देवी अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गई है। उनका अंतिम संस्कार गांव बेवल में कोविड-19 के नियमों के अनुसार किया गया। गिंदो देवी सामाजिक व धार्मिक प्रवृत्ति की महिला थी तथा लोगों के सुख-दुख में हमेशा शामिल रहती थी जिस कारण उन्हें गांव की महिलाओं में विशेष महिला का दर्जा मिला हुआ था। उनके निधन पर नांगल चौधरी के पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह, एचसीएस अधिकारी नरेन्द्र कौशिक, आरपीएस ग्रुप के फाउंडर डायरेक्टर डॉ. ओपी यादव, चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव, सीईओ मनीष राव, आयुष विभाग से अधिकारी ललित मोहन जोशी, आरपीएस कॉलेज के रजिस्ट्रार डॉ. देवेन्द्र यादव, निदेशक डॉ. महेश यादव, हरिप्रकाश जोशी, हरियाणा कला परिषद के पूर्व निदेशक अनिल कौशिक, पूर्व जिला प्रमुख सुरेन्द्र कौशिक, जेजेपी नेता राव रमेश पालड़ी, डॉ. भूषण शर्मा, केन्द्रीय विवि के प्रो. सुन्दरलाल शर्मा, प्रो. महेंद्र सिंह, राधेश्याम गोमला, नपा पूर्व प्रधान रीना गर्ग व सुरेन्द्र बंटी, पूर्व डीईओ मुकेश लावनिया, प्रो. सुधीर लांबा, मनीष खुराना डॉ. देवेन्द्र कादयान, रविन्द्र तंवर, भगवान सिंह कोसली, सतीश यादव, सहित प्रदेश व क्षेत्र के कोने-कोने से गणमान्य लोगों ने कोविड को लेकर सोशल मीडिया पर शोक जताते हुए उनके पुत्र धर्मेश कौशिक को सांत्वना दी तथा दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।