बीजेपी कार्यालय रेवाड़ी मे एक कार्यकर्ताओं की अहम बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष हुकम चन्द यादव ने की। इस बैठक मे विशेष तौर पर हरियाणा प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े व प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल ने सिरकत की हरियाणा प्रदेश प्रभारी विनोद तवड़े ने कहा की बीजेपी एक विचार धारा है इस विचारधारा को जन जन तक कार्यकर्ता पहुचाए । बीजेपी मे हर कार्यकर्ता का सम्मान होता है सभी कार्यकर्ता पार्टी को मजबूत करने का काम करे हाल ही मे हुए चुनावो मे मिली जीत पर जिला अध्यक्ष हुक्म चंद यादव व उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा की हुक्म चंद यादव सब को साथ लेकर जिले मे बीजेपी को मजबूत करने का काम किया है इसी वजह से नगर परिषद चुनाव मे पार्टी को जीत मिली है इस जीत का श्रेय सभी कार्यकर्ताओ को जाता है। तावड़े ने पदाधिकारियों और विधायकों को जहां संगठन के साथ तालमेल बनाकर चलने की सलाह दी, वहीं जिलाध्यक्षों को विधायकों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए प्रेरित किया। तावड़े का मूल मंत्र रहा कि संगठन मजबूत होगा तो सरकार को भी मजबूती मिलेगी और सरकार मजबूत हुई तो जनहितैषी कार्यों में तेजी आएगी। इस अवसर पर हुकंचन्द यादव ने जिला कार्यालय पहुचने पर प्रदेश प्रभारी स्वागत किया । जिला अध्यक्ष ने कहा की रेवाड़ी भाजपा प्रदेश सभी योजनाओ को जन जन तक पहुचाने का कार्य करती है । जो भी प्रदेश से दिशानिर्देश मिलते है उसके अनुसार पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता अनुसरण करता है । इस दौरान प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल , कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, जिला अध्यक्ष हुकम चन्द यादव प्रदेश प्रवक्ता वीर कुमार यादव,हरकों बैंक चेयरमैन डॉ. अरविन्द यादव, बहिन आरती राव, सफाई आयोग के चेयरमैन कृषण इंजीनियर, प्रदेश व्यवसायिक प्रकोष्ठ के संयोजक सतीश खोला,विधान सभा प्रत्याशी सुनील मूसेपुर, जिला महामंत्री ईश्वर चनीजा,यशवंत भारद्वाज, पूर्व मंत्री जसवंत सिंह, रत्नेश बंसल, रामपाल यादव, महावीर यादव, जिला उपाध्यक्ष अमित यादव, अजय पटौदा, रामदत भारद्वाज, अजय कांतिवाल,सुनील ग्रोवर,भूपेन्द्र गुप्ता, मीडिया पैनलिस्ट वंदना पोपली,जिला मीडिया प्रभारी बीजेन्द्र यादव, आईटी सेल प्रमुख नवीन कुमार,महिला मोर्चा अध्यक्ष पिंकी यादव, किसान मोर्चा अध्यक्ष प्रीतम चौहान, एससी मोर्चा अध्यक्ष रामसिंह संभरिया, ,रेवाड़ी विस्तारक उमेद सिंह,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मनीष गुप्ता, दिनेश सैनी, दीपक मंगला, बाबुलाल छबड़ी, मनोज सैनी, अमरजीत, जीतू चेयरमैन, राजपाल, इन्द्र राव, सरदार सिंह, राकेश,दयानंद सोनू,जिला सचिव कुलदीप चौहान, मुकेश यादव, उषा आर्या,चाँदनी चंदन, डॉ। सुभाष, कोषाध्यक्ष भाई रोहन, गौरव शर्मा, महेश स्वामी,श्याम सुंदर यादव, गोलड़ी चौहान,रामसिंह छाबड़ी,कुमारी गीता सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।