*चार साल से अधिक समय होने पर भी जेबीटी के तबादले न होने से प्रदेश के शिक्षकों में रोष*
प्रदेश के जेबीटी शिक्षकों के लगभग पा़ँच साल से सामान्य तबादले न करने पर शिक्षकों में भारी रोष व्याप्त है। जबकि सभी वर्ग के अध्यापकों के तबादले दो दो बार हो चुके हैं। हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन महेंद्रगढ़ के जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार नंगली ने बताया कि शिक्षा विभाग सितंबर 2016 के बाद से जेबीटी टीचर के तबादले नहीं कर पाया है। जिससे प्रदेश के जेबीटी शिक्षकों में आक्रोश है। 11 जुलाई को प्रदेश अध्यक्ष हरिओम राठी के नेतृत्व में जेबीटी शिक्षकों के तबादले, पुरानी पेंशन बहाली, बिना भेदभाव के जेबीटी शिक्षकों की पदोन्नति, ब्लॉक ईयर 2016 से 2019 की स्वीकृत बकाया एलटीसी का बजट जारी करना, तथा टीए की कटौती की बहाली आदि मांगों को लेकर रोहतक में राज्य स्तरीय बैठक कर रणनीति की रूपरेखा बनाई जाएगी। स्थानांतरण न होने के कारण अन्य जिलों से आने वाले अध्यापक बहुत परेशान है। इन सभी मांगों के अलावा स्कूलों में स्वीपर, चौकीदार व क्लर्क लगाने की मांग उठाने की भी संभावना है। महेंद्रगढ़ जिला अध्यक्ष कृष्ण नगंली ने बताया इस राज्य स्तरीय बैठक में प्रत्येक जिला के प्रतिनिधि भाग लेंगे तथा अपने अपने जिले में आने वाली समस्याओं पर भी चर्चा की जाएगी। *जिला महेंद्रगढ़ की ओर से जिला कार्यकारिणी के चार से पांच प्रतिनिधि शामिल होंगे।*