हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने कंवरपाल गुर्जर शिक्षा मंत्री हरियाणा सरकार का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया की उन्होंने स्कूल एसोसिएशन की मांगो को तुरंत प्रभाव से लागू किया I स्कूल एसोसिएशन की यह मांग थी कि प्रदेश में स्कूल पाँचवी से आठवी तक खुले पर किसी प्रशासनिक कारण से पाँचवी तक अभी अनुमति नही मिली और यह जल्दी ही मिल जाएगीI शिक्षा मंत्री ने प्रदेश में 1 फरवरी 2021 से कक्षा छठी से आठवी तक स्कूल खोलने की अनुमति दे दी हैंI प्रांतीय प्रधान जवाहर लाल दूहन रेवाड़ी जिला प्रधान रामपाल यादव के नेतृत्व में रेवाड़ी की टीम लगातार शिक्षा मंत्री के संपर्क में थे और आगे भी रहेंगेI अनिरुद्ध सचदेवा, पवन गोयल, श्रीभगवान जी, नरेंदर जी, नवीन सैनी , सुधांशु यादव, गजराज महलावत, उत्तम सिंह, लाविंदर यादव, सुरेश यादव, सुरेंदर चौहान, विजयपाल यादव, जगदेव कोच, सावित्री यादव, रीना यादव , सोनिया चांदना ने रेवाड़ी की टीम को इस मुहीम में पहल करने पर बधाई दी I इस खबर से अभिभावकों, बच्चो, और अध्यापकों में ख़ुशी का माहोल हैं और अब शिक्षा की गति जल्दी ही पटरी पर दौड़ेगी I हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने यह भी आश्वस्त किया हैं की जो भी दिशा निर्देश शिक्षा विभाग व हरियाणा सरकार की ओर से दिए जाएंगे उनका अच्छे से पालन किया जाएगा तथा यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि कोरोना की बीमारी किसी भी तरह से ओर ना फैले तथा किसी को किसी तरह की क्षति होI