जब स्कूल खुले थे और कोरोना में बंद रहे, बिल एक जैसा आता रहा
हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने चंडीगढ़ में हरियाणा के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत चौटाला से उनके आवास पर मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई एसोसिएशन के राज्य प्रधान जवाहरलाल दुहन व रेवाड़ी के जिला प्रधान रामपाल यादव ने की । जिला प्रधान रामपाल यादव ने बिजली मंत्री से कोरोना महामारी के दौरान निजी विद्यालयों को हो रहे वित्तीय नुकसान का पक्ष रखा। रामपाल यादव ने बताया कि कॉरोना महामारी के दौरान निजी विद्यालय बंद रहे जिससे बिजली विभाग की तरफ से उन्हेंओसत आधार पर बिजली के बिल भेजे जाते रहे।जबकि वास्तविकता यह रही कि विद्यालयों में बिजली का उपयोग बिल्कुल भी नहीं हुआ। इसलिए उन्होंने बिजली मंत्री से निजी विद्यालयों के बिजली के बिल माफ करने का अनुरोध किया। जिला प्रधान ने यह भी बताया कि हरियाणा सरकार की तरफ से लघु उद्योगों को कोरोना महामारी की अवधि में बिजली के बिलों पर रियायत दी गई है परंतु निजी विद्यालयों को इससे अलग रखा गया और इस श्रेणी में शामिल नहीं किया गया है ।उन्होंने निवेदन किया कि निजी विद्यालयों के बिजली के बिलों को माफ किया जाए जिससे उन्हें होने वाले वित्तीय नुकसान में कुछ मदद मिल पाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा को देश के सभी राज्यों के लिए इस बाबत पहल करके उदाहरण बनना चाहिए।माननीय बिजली मंत्री ने गंभीरता से उनको सुना । उन्होंने विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टीसी गुप्ता से इस बाबत फोन पर आवश्यक निर्देश दिए । उन्होंने निजी विद्यालयों को पूरी तरह से आश्वस्त किया कि उनकी मांग पर पूरी सहानुभूति से विचार विमर्श कर समाधान किया जाएगा । यहां यह बताना भी सार्थक रहेगा कि रेवाड़ी के जिला प्रधान रामपाल यादव का बिजली मंत्री रणजीत चौटाला जी से पुराना राजनीतिक रसूख रहा है । 1982 से 84 तक रणजीत चौटाला के निवास के साथ सतलुज पब्लिक स्कूल में कार्यरत रहे हैं ।जिसके चलते उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को पूरा मान–सम्मान दिया और पूर्ण भरोसा दिलवाया है कि उनकी बिजली बिल में रियायत देने की मांग पर पूरा गौर किया जाएगा । प्रतिनिधिमंडल में महेंद्रगढ़ से जगदेव यादव, जगदीश गुप्ता ,प्रमोद शास्त्री, रेवाड़ी से वी पी यादव, अजय यादव ,गजराज महलावत ,संदीप यादव, मंजीत यादव ,चौधरी रणबीर सिंह, जिला गुड़गांव से मनीष शर्मा ,अनिल कुमार ,धर्मवीर शर्मा तथा राकेश कुमार शामिल रहे