हरियाणा में डीएलएड की 40 प्रतिशत सीटें खाली, सीएम को पत्र लिखकर मांगा एक ओर अवसर

रणघोष अपडेट. हरियाणा से


प्रदेश में डीएलएड में दाखिला को लेकर तीन बार हुई काउंसलिंग के बावजूद अभी तक 40 प्रतिशत सीटें खाली है। हरियाणा सेल्फ फाइनेंस प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल को पत्र लिखकर दाखिला के लिए युवाओं को एक ओर काउंसलिंग में भाग लेने  का अवसर देने की अपील की है।  एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सतीश खोला ने कहा कि हरियाणा में डीएलएड की 22 हजार सीटें हैं जिसमें 40 प्रतिशत खाली होने की तीन प्रमुख वजह है। पहली कोरोना का असर, दूसरा अन्य संकायों का रजल्ट देरी से आना और तीसरा किसान आंदोलन है जिसकी वजह से अन्य प्रदेश के युवा नहीं पहुंच पाए। उन्होंने कहा कि 40 प्रतिशत से ज्यादा सीटें रहने से शिक्षा के साथ साथ सभी को भारी नुकसान होगा। इसलिए युवाओं को दाखिला के लिए एक अवसर ओर मिलना चाहिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *