हरियाणा के झज्जर जिले में शुक्रवार दोपहर बाद भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए है. इस दौरान किसी भी तरह के जानी नुकसान की सूचना नहीं है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने ट्वीट कर भूकंप की जानकारी दी है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.3 आंकी गई गई है. दोपहर बाद 12 बजकर 29 मिनट पर भूकम्प के हल्के झटके महसूस किए गए किए गए हैं. हरियाणा के झज्जर जिले का गांव सेरिया भूकंप का केंद्र रहा. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि जमीन से 8 किलोमीटर नीचे भूकंप का केंद्र था. उधर, भूकंप की तीव्रता बेहद कम होने के कारण लोगों को हल्का झटका हुआ है. फिलहाल, किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होने की सूचना नहीं है. बता दें कि झज्जर जिला महेंद्रगढ़- देहरादून फॉल्टलाइन पर होने के कारण भूकंप के मद्देनजर संवेदनशील माना जाता है.