हरियाणा में लॉकडाउन की जगह 7 दिन के लिए महामारी अलर्ट होगा
कोरोना से बेकाबू हो रहे हालात को देखते हुए दिल्ली एवं अन्य राज्यों की तरह हरियाणा में एक सप्ताह के लिए ओर लॉकडाउन की जगह महामारी अलर्ट होगा। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि इसमें किस तरह की गाइड लाइन जारी होगी। यह जल्द ही जारी कर दी जाएगी। इससे पहले दिन भर हरियाणा में लॉकडाउन बढ़ाए जाने की खबरें सोशल मीडिया पर दौड़ती रही। यहां बता दें कि 3 मई को एक सप्ताह के लिए यह लाकडाउन लगाया गया था जिसकी समय सीमा 10 मई को खत्म हो रही है।