सोशल मीडिया पर हरियाणा सरकार के नाम पर एक फर्जी लैटर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कहा गया है कि बेकाबू होते कोरोना पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार ने शनिवार- रविवार को लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है। लैटर देखकर हुबहु ऐसा लग रहा है मानो पूरी तरह से सरकारी हो। अफवाहों का बाजार पूरी तरह गर्म होता देख सरकार की तरफ से स्थिति को स्पष्ट किया गया ऐसा कुछ नहीं है। यह सोशल मीडिया पर किसी की शरारत है। सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि हरियाणा में लॉकडाउन नहीं लगेग। कुछ सख्ती जरूर की जा रही है। उसके लिए पहले ही सार्वजनिक सूचना जारी कर दी जाती है।
priligy near me Loop diuretics are preferred over thiazide and thiazide type diuretics for patients with acute coronary syndrome who have heart failure New York Heart Association NYHA Class III or IV or for patients with chronic kidney disease and a glomerular filtration rate of
Had no clue what hit me at first, just felt something there and then intense pain buy cytotec pill