हरियाणा में जिला न्यायवादी (ग्रुप-ए), जीव विज्ञान/शारीरिक शिक्षा/पंजाबी/संस्कृत/रसायन शास्त्र विषय के सहायक प्रोफेसर, वैज्ञानिक-बी (ग्रुप-बी) और चुनाव तहसीलदार के पद के लिए 23 अप्रैल, 24 अप्रैल, 25 अप्रैल और 2 मई, 2021 को आयोजित होने वाली परीक्षा प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दी गई हैं। हरियाणा लोक सेवा आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि इस सम्बंध में 28 मार्च, 2021 को विभिन्न समाचार पत्रों में विज्ञापन दिया गया था। उन्होंने बताया कि ये परीक्षाएं आगामी सूचना तक स्थगित कर दी गई हैं।