हरियाणा उत्तर प्रदेश सीमा पर किसानों के जमीनी मसले सुलझाने के लिए सर्वे ऑफ इंडिया के माध्यम से जिला पानीपत और यूपी के कैराना और बागपत जिला के साथ लगते गांव का सर्वे किया जाएगा और सीमा पर बाऊण्ड्री पिलर के साथ-साथ रैफ्रेंस और सबरैफ्रेंस पिलर भी लगाए जाएंगे ताकि सही निशानदेही हो सके। यह फैसला सोमवार को लघु सचिवालय में पानीपत के उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश के जिले शामली और बागपत के एसडीएम की उपस्थिति में लिया गया। इसमें एसपी पानीपत शशांक कुमार सावन के अलावा एसडीएम समालखा भी उपस्थित थे। उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि प्राय: देखने में आया है कि अनभिज्ञता और आपसी मनमुटाव के कारण दोनों प्रदेश के किसान कई बार झगड़ते हैं और समस्या का हल नही निकल पाता है। खासकर पानीपत कुण्डला और यूपी के नंगला राय गांव व समालखा के खौजकीपुर व यूपी के टाण्डा गांव के सीमावर्ती क्षेत्रों में यह समस्या बनी रहती है। डीसी धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि आधे पिलर का खर्च जिला प्रशासन पानीपत की ओर से किया जाएगा। इसके लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व से बजट लेने का प्रावधान किया जाएगा जिसकी पूरी व्यवस्था की जा चुकी है।