शहर के कंपनी बाग स्थित हरि सिंह पब्लिक स्कूल, रेवाडी में गुरुवार को कोविड वैक्सीन कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमे 45 वर्ष से ऊपर के लोगों ने बढ़चढ़ भाग लिया। सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह से पालन किया गया। स्कूल के प्राचार्य अनिल मखीजा व स्टाफ ने सुचारू रूप से योगदान दिया | इस कैम्प में महामारी के इस दौर में खुद को और अपनों को कैसे सुरक्षित रख सकते है इसके लिये तमाम जानकारी सलाह व सुझाव दिए गए। कैम्प के दौरान कोरोना महामारी से बचने के लिए निशुल्क वैक्सीन लगाया गया। यूपीएचसी राजीव नगर से डॉ. विकास के नेतृत्व में आई मेडिकल हेल्थ वर्कस की टीम ने 170 से ज्यादा लोगो को कोरोना की वैक्सीन लगाई I लाभार्थियों ने सरकार व विद्यालय की इस पहल की सराहना की व प्रशासन का धन्यवाद किया I