हरि सिंह पब्लिक स्कूल में कोविड-19 पर हुआ वेबिनार

कम्पनी बाग़ स्थित हरी सिंह पब्लिक स्कूल में स्कूल के बच्चों व् अभिभावकों के लिए स्वास्थ्य व् कोविड – 19 पर ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया।  इस वेबिनार में दिल्ली से प्रख्यात विशेषज्ञ एवं क्रिटिकल केयर यूनिट में सलाहकार डॉ. मनीष गुलाटी के साथ दिल्ली से ही फॅमिली एंड चाइल्ड वेलफेयर में  विशेषज्ञ डॉ.  अचला गुलाटी ने बच्चों एवं उनके अभिभावकों को कोविड – 19 के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी व् बच्चों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब भी दिया। उन्होंने बताया की हमें वैक्सीन से डरना नहीं है। समय आने पर उसे लगवाना जरूरी है। किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है। उन्होंने पौष्टिक भोजन व रोज व्यायाम करने की बात भी कही।  उन्होंने कहा कि बच्चे पेरेंट्स से ज्यादा अपने अध्यापकों की बात सुनते हैं और मानते भी हैं तो अध्यापकों को बार बार उन्हें समझाते रहना चाहिए ।उनके मुताबिक स्कूल से अच्छी कोई जगह नहीं है जहां वो बहुत कुछ सीख सकते हैं पर उन्हें स्कूल में दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए। विद्यालय की निर्देशक डा. विनीता सरकार ने कहा की पेरेंट्स को चाहिए की वो बच्चों को साफ़ सफाई के बारे में बताएं व् पोष्टिक भोजन ही खाने को दें । प्राचार्य अनिल मुखीजा ने वेबिनर में उपस्थित सभी का स्वागत करते हुए कहा कि आज के समय सबसे ज्यादा डर कोरोना की वजह से होने वाली अन्य बिमारियों का है।  अगर हमारी इमुनिटी कमजोर होगी तो हम जल्दी बीमार होंगे तथा जल्दी ठीक नहीं होंगे।  इसके लिए शरीर को स्वस्थ रखने के साथ साफ सफाई का ध्यान भी रखना जरुरी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: