महिला पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में भारत स्वाभिमान, पतंजलि योग समिति व युवा भारत के सहयोग से भारतीय नववर्ष व राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्थानीय कृष्णा नगर के कम्युनिटी सेंटर में कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ हवन के साथ किया गया। जिसमें तहसील प्रभारी बावल बहन सरोज आर्या यज ब्रह्मा तथा भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी युद्धवीर यजमान के रूप में उपस्थित रहे। यज्ञ के उपरांत छोटे बच्चों ने योगासन का प्रदर्शन किया जिसमें गांव डूंगरवास, अमनगनी सोसाइटी की योग कक्षा के बच्चे तथा विशेष रुप से सनसिटी में झुग्गी झोपड़ियों के बच्चों को पढ़ाने के लिए चलाए जा रहे हैं स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। महिला प्रभारी बहन कांता यादव ने कहा कि यह भारतीय नव वर्ष हम सबको पूरे पूरे उत्साह के साथ मनाना चाहिए। हमारे प्राचीन काल से चैत्र मास की शुरुआत में नवरात्रों के प्रारम्भ के दिन नववर्ष का प्रारंभ होता है जिसे हमें वैदिक रीति के साथ में मनाना चाहिए। गौसेवक मास्टर जय सिंह ने मौजूद मातृशक्ति को नमन करते हुए उनके द्वारा योग सेवा क्षेत्र में किए जाने वाले कार्य को लेकर बधाई दी तथा सभी को इसी प्रकार से निरंतर सेवा भाव से जुड़े रहने के लिए आशीर्वाद दिया। भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी युद्धवीर ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति को बचाने के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा तथा सब को एक सूत्र में पिरोने के लिए योग, यज्ञ व गौ सेवा ही सबसे श्रेष्ठ माध्यम है जिसके साथ जुड़कर हम अपनी संस्कृति को बचा सकते हैं। उन्होंने बताया कि कल बैशाखी के अवसर पर निःशुल्क योग शिविर का आयोजन प्रात: 5:30 बजे से किया जा रहा है जिसमे आमजन भाग ले सकता है। इस अवसर पर भारत स्वाभिमान के कोषाध्यक्ष यशपाल यादव, तहसील प्रभारी रामनिवास बैनीवाल, महामंत्री बहन गीता ने भी अपने विचार रखे तथा सभी ने मिलकर सत्संग किया। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से भीषमपाल यादव, युवा भारत सोशल मीडिया प्रभारी मोहित आजाद, तहसील प्रभारी कविता यादव, तहसील प्रभारी पिंकी सुनीता, कमला, सावित्री, भावना मलिक, युवा प्रभारी अंतिमा सैनी, जागृति, सुशीला, अनिल, संगीता, शालू आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।