पंचायत समिति की दुकानों को बचाने के लिए दुकानदारों ने हाईकोर्ट में होने वाली 8 मार्च की सुनवाई के चलते शनिवार को बैठक की। इस बैठक में दुकानदारों ने केस की पैरवी कर रहे अधिवक्ता को बदली करने तथा आगामी रणनीति पर चर्चा की। असमंजस की स्थिति में आये दुकानदारों ने शनिवार को ही चंडीगढ पंहुचने का निर्णय लिया। उनका मानना है कि सोमवार को दूसरे अधिवक्ता के हाथों केस की बेहतर पैरवी कर दुकानों को बचाया जाये। इस बारे में प्रदेश सरकार के एजी की ओर से हाईकोर्ट में दरखास्त देकर पुहले सुनवाई करने का आग्रह किया गया था। जसे कोर्ट ने स्वीकर करते हुए 5 मार्च की सुनवाई के बाद 8 मार्च को सुनवाई मुकर्र की। माननीय होईकोर्ट द्वारा जुलाई माह तक बढाई गई तिथि से पूर्व सुनवाई शुरू करने पर दुकानदार चिंतित हैं।