हाथरस की हैवानियत की जांच सीबीआई ने सोमवार को भी जारी रखी। 21वें दिन टीम ने गांव पहुंचकर आरोपियों के परिजनों से पूछताछ की। गांव में कुछ ग्रामीणों से भी घटना के बारे में बात की। चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव बूलगढ़ी में 14 सितंबर की सुबह बाजरे के खेत में जो घटना हुई उसकी हकीकत हर कोई जानना चाहता है। जिस प्रकार यह मामला देशभर छा गया। उसके बाद प्रदेश सरकार ने केन्द्र से सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। इस पर सीबीआई ने यहां डेरा जमा लिया। गांव में कई बार सीबीआई टीम जा चुकी है। घटना स्थल से लेकर चिता स्थल तक सीबीआई सुबूत जुटा चुकी है। इस सनसनीखेज मामले के चारों आरोपियों से जेल में तो टीम ने पूछताछ की ही इनके परिजनों से भी कई बार अफसर मिले हैं। सोमवार को एक बार फिर सीबीआई की दो सदस्यीय टीम गांव पहुंची। यहां गांव में घूमकर कुछ ग्रामीणों से बात की। इसके बाद टीम एक ही परिसर में बने तीनों आरोपियों के घर पहुंच गई। यहां परिवारीजनों से बात की। नाबालिग कहे जा रहे एक आरोपी की मां को भी यहीं पर बुला लिया गया। उनसे भी जांच दल ने पूछताछ की।