बंगाल में बीजेपी चीफ दिलीप घोष की टीएमसी को धमकी
पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हाल ही में किए गए हमलों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने शनिवार को तृणमूल कांग्रेस को धमकी देते हुए कहा कि अगर हाथ पैर चलाने पर मजबूर किया, तो घाव बांधने को बैंडेज कम पड़ जाएंगे। घोष ने दक्षिण 24 परगना में एक रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तृणमूल सरकार पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा, “अगले चार से पांच माह में एक भाजपा मुख्यमंत्री नबन्ना बिल्डिंग में बैठेगा। अगर वे लोग इसे सहन नहीं कर सकते, तो मैं उन्हें होम्योपैथी की कुछ दवाएं लेने की सलाह देता हूं।” आगे भाजपा के अध्यक्ष ने कहा, “हम अनुशासित लोग हैं जो राजनीतिक मामलों को भी मर्यादित तरीके से संचालित करने में यकीन रखते हैं, लेकिन हमारे हाथ और पैर सही से काम करते हैं और अगर हमें उनका इस्तेमाल करने पर मजबूर किया गया, तो हम भी ऐसा जवाब देंगे कि उन्हें अपने घावों पर लगाने के लिए बैंडेज कम पड़ जाएंगे।”