रणघोष अपडेट. जाटूसाना
ग्राम हालुहेड़ा में ग्रामवासियों ने सोशल डिस्टनसिंग का ध्यान रखते हुए भारत के संविधान निर्माता, विश्वरत्न बाबा साहेब के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। समाजसेवी जोगेन्द्र यादव ने बाबा साहेब के जीवन और उनकी शिक्षाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि हमें अम्बेडकर जी ने संविधान के रूप में एक महान ग्रंथ देश को भेंट किया जो सभी के लिए सर्वोच्च मार्गदर्शक है ।हमें अम्बेडकर जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।
जय भीम शिक्षा संस्था बिहारीपुर अध्यक्ष अमर सिंह ने बताया कि बाबा साहेब ने शिक्षा को जीवन के लिए सबसे जरूरी बताया है अतः हमें एक अच्छे समाज का निर्माण करने के लिए शिक्षा के प्रचार -प्रसार पर जोर देना चाहिए।
इस अवसर पर छोटी बच्चियों ने कविता गायन किया। इस दौरान जय भीम शिक्षा संस्था से अमर सिंह यादव, सुनीता देवी, मनोज कुमार, दिनेश कुमार ,नरेश कुमार व जोगेन्द्र यादव, मदन सिंह, पंच सुरेश कुमार, ईश्वर सिंह, रतनलाल गौरा आदि उपस्थित रहे।