आम जन विकास सेवा समिति और मन्गौरी सेवा समिति द्वारा नव वर्ष से कड़कड़ाती ठंड से बचने के लिए सूर्या ब्रिक्स उधोग नाहड़ पर प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप शर्मा झांसवा की अध्यक्षता में गरीब मजदूरों को गर्म कम्बल वितरित किए और मिठाई भी बांटी गए। समाजसेवी कृष्ण पंच झाल व रेवाड़ी प्रधान ओमप्रकाश सुरेहली गरीब और बेसहारा लोगों के लिए मददगार बन कर सामने आई है। रामफल स्वामी व उप सचिव शिवनारायण पुनिया पंच झाल ने बताया कि हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का सामना कर रहे ईंट भट्टों पर मजदूरी करने वाले गरीबों को संस्था ने गर्म कंबल व मिठाई बांटकर अपनी जिंदादिली का परिचय दिया इस मौके पर मन्गौरी सेवा समिति संस्थापक हंसराज शर्मा, आशारानी पंच झाल,कैशियर सन्नी गुरुग्राम, समाजसेवी संदीप कुमार, बाबू लाल इत्यादि सदस्य मौजूद रहे।