जिले के गांव लाला स्थित राजकीय उच्च विद्यालय की सातवीं कक्षा की छात्रा नंदिनी ने हिंदी वर्तनी में जिले भर में प्रथम स्थान प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया है। उक्त जानकारी देते हुए विद्यालय के हिंदी प्राध्यापक डॉ सुरेंद्र प्रकाश यादव ने बताया कि पढ़े भारत बढ़े भारत नामक कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रा ने उक्त उपलब्धि दर्ज कराई है। विद्यालय के मुख्याध्यापक लेखराम तथा स्टाफ सदस्यों में प्रार्थना सभा में छात्राओं को पुरस्कृत कर इसी विद्यालय तथा अन्य विद्यार्थियों हेतु प्रेरक पक्ष बताया।