शहर के मॉडल टाउन स्थित हिंदू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मां सरस्वती को नमन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तोर पर स्कूल के मैनेजर राजकुमार कालरा, एडवोकेट तरूण गर्ग, प्राचार्य आरके शर्मा ने शिरकत की। वक्ताओं ने कहा कि मां सरस्वती की अराधना में ही सृष्टि का निर्माण छिपा हुआ है। जहां सरस्वती का वास है वहीं सबकुछ है। इस अवसर पर महेश गुप्ता, मुरली श्याम, सतीश कुमार, प्रदीप कुमार, शशिकांता, रेणू समेत अनेक शिक्षकगण मौजूद थे।